चोरी की स्कूटी के साथ देहरादून के माइकल और कुलदीप हरिद्वार में गिरफ्तार


कोतवाली नगर

हरिद्वार । रविवार को वादी  उमेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 श्री रेवाधर जोशी निवासी-गणपति धाम फेस-3 जगदीशपुर कनखल हरिद्वार मो0न0- 7906022020 ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर दी कि दिनाँक 11-05-25 को खूद की स्कूटी एक्टिवा न0- UK08AH9439 जिसे भारामल का घेर अपर रोड निकट राणा भवन हरिद्वार, के पास खडी की थी जब वापस आया तो उक्त स्कूटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 276/25 धारा- 303(2) BNS, बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम* में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में माल बरामदगी /अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेत्तृव में टीम गठीत की गयी जिनके द्वारा अभियोग के अनावरण एवं चोरी हुई वाहन की बरामदगी हेतु घटनास्थल के आप पास व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। अच्छी किस्म कि सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 12-05-2025 को 02अभियुक्तो को चोरी हुयी वाहन एक्टिवा न0- UK08AH9439 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा- 317(2) 3(5) BNS की बढोत्तरी की गयी हैं। अभियुक्तो गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण निम्नवत है।

मु0अ0सं0-276/2025

धारा- 303(2),317(2), BNS व धार 317(2), 3(5) BNS

गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता- 1-माईकल एण्ड रूस पुत्र डैनी निवासी राजपुर रोड गली नंबर 4 कैनाल रोड़ थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22
2-कुलदीप सिंह पुत्र टीकम सिंह निवासी राजपुर रोड सिटी मॉल के पास कैनाल रोड़ वारी गाड़ी बस्ती गली नंबर 05 थाना राजपुर जनपद देहरादून उर्म 24 वर्ष
बरामदगी-
स्कूटी वाहन एक्टिवा न0 UK08 AH 9439 चेसिस नं0-ME4JF502AFT778796 व इंजन नं0-JF50ET1776794

पुलिस टीम

1- उ0नि0प्रदीप कुमार*
2-का0निर्मल
3-का0 सुनील
3-का0 478 हरीश रतूडी,
4- का0 588 सुमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!