शांतरशाह पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
– हरिद्वार में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शांतरशाह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे यशपाल आर्य ने कानून व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया। यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, दलित और पिछड़ों का शोषण हो रहा है। नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में भाजपा नेता का सम्मिलित होना भाजपा के चाल चरित्र को उजागर करता है। यशपाल आर्य ने अभी तक किसी भाजपा नेता के परिवार से मुलाकात ना करने को निंदनीय बताया साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद जशपुर विधायक आदेश चौहान प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया रुड़की जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी प्रदेश सचिव रितु कंडियाल जतिन हांडा सोनू लाल जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष इरशाद अली विनोद कश्यप राजेंद्र त्रिपाठी हल्द्वानी लाल अनिल भास्कर पंकज सोनकर जतिन हांडा विमला पांडे विमल सैनी रियासत अली आदि कांग्रेसियों उपस्थित थे