इंतजार की घड़ियां खत्म, कुछ देर में जेल से बाहर आएंगे कुंवर प्रणव चैंपियन…

हरिद्वार। पिछले 51 दिन से जेल में बंद खानपुर के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आज जेल से रिहा होने वाले हैं, मंगलवार को हरिद्वार कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। 26 जनवरी के दिन चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर गोलीबारी की थी उसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट से जमानत न मिलने के कारण चैंपियन जेल में थे, हालांकि तबीयत खराब होने के बाद करीब 01 महीने से उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, आज उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा। उनकी रिहाई से गुर्जर समाज में खुशी की लहर है, जेल से रिहा होते ही चैंपियन के स्वागत सत्कार की तैयारी समाज के लोगों द्वारा की जा रही है।