भारी बारिश से भूस्खलन,कोटद्वार दुगड़डा हाईवे बंद,देखें वीडियो
कोटद्वार । रात हुई बारिश से कोटद्वार दुगड़ा मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है जिसकी वजह से कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। आज सुबह पांच बजे कोटद्वार दुगड्डा मार्ग बोल्डर गिरने से बंद हो गया। इस मार्ग पर 100 मीटर तक बोल्डर गिर गए हैं। यह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर नया डेंजर प्वाइंट बन गया है। संबंधित विभाग भी रास्ता खोलने की तैयारी में जुट गया है। विभागीय ठेकेदार के मुताबिक यह रास्ता खुलने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा।