डॉ मयंक ने डी फार्मा में किया कॉलेज टाॅप

हरिद्वार के केयर कॉलेज में डॉक्टर मयंक ने डी फार्मा में कॉलेज टॉप किया है डॉक्टर मयंक भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी संगीता प्रजापति का सुपुत्र है उन्होंने पहले क्वाड्रा कालेज से BAMS किया था,
PG की तैयारी कर रहा है
मयंक ने डी फार्मा में केयर कॉलेज में एडमिशन लिया था,मंगलवार को उसका रिजल्ट आया है जिसमें उसने टाप किया है।
मयंक की सफलता पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही।