आर्य समाज मंदिर में आठ दिवसीय आर्यवीर दल आवासीय शिविर का आयोजन…

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के भेल सेक्टर -01 स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज द्वारा आठ दिवसीय आर्यवीर दल आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छोटे बच्चों को वैदिक संस्कार एवं चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिविर में 110 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें जूडो, कराटे, लाठी, तलवार और योग अध्यात्म का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भेल आर्य समाज के प्रधान डॉ. महेंद्र आहूजा ने बताया कि बच्चों बौद्धिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास के लिए पिछले तीन वर्षों से लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाहर से विद्वान आकर बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं।
आर्यवीर दल के अधिष्ठाता आचार्य योगेंद्र मेधावी ने बताया कि आजकल के बच्चे मोबाइल और टीवी की लत के चलते अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। बच्चों में कर्तव्य, माता-पिता और समाज के प्रति उत्तरदायित्वों और राष्ट्र के प्रति उनकी विचारधारा को सशक्त बनाना ही उनका उद्देश्य है। शिविर के माध्यम से अभी उद्देश्य फलीभूत भी हो रहे हैं।
इस मौके पर मंत्री राकेश गुप्ता, मदन सिंह, राजवीर, कुमार चंदवानी, अमरनाथ सैनी, ओमप्रकाश बत्रा, ज्योति आर्य, शोभा, संतोष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!