साइबर ठगो ने कनखल के कारोबारी की पत्नी के खाते से उड़ाये सात लाख रुपये, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी की पत्नी के खाते से साइबर ठगो द्वारा ₹700000 ठगने का मामला सामने आया है। साइबर क्राईम सेल द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुलशन टुटेजा निवासी पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी जो की एक कारोबारी है उनकी पत्नी प्रीति टुटेजा के मोबाइल पर 29 दिसंबर को एक लिंक आया लिंक को प्रीति द्वारा क्लिक कर दिया गया इसके बाद 31 दिसंबर और 01 जनवरी को मोबाइल फोन में बैंक खाते से पैसे निकल जाने का मैसेज आया, उसके खाते से अलग-अलग करके 07 लाख रुपए साइबर ठगो ने उड़ा लिए, साइबर क्राईम सेल पूरे मामले की जांच कर रकम को होल्ड करने में लगी हुई है।