थाना कनखल में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज, जानिए मामला

हरिद्वार, थाना कनखल में नूरपुर पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री प्रदीप चौहान के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है, जमालपुर कला के रहने वाले मोहित कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वो अनुसूचित जाति का व्यक्ति हैं और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण मनोदशा रखते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में भैरव सेना के नाम से एक सामाजिक संगठन का नेतृत्व करता है। विगत कुछ समय से ग्राम नूरपुर पजनहेड़ी में अनुसूचित जाति के लोगों की विकट जनसमस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर प्राथों वहां गया और समस्याओं को जानने का प्रयास किया। जैसे ही ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान की प्राथी द्वारा अनुसूचित जाति के पीड़ित पक्ष की जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु शासन प्रशासन में आवाज उठाने की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने बेहद नाराज होकर मुझे सार्वजनिक रूप से चमार, चट्टा, नीच, गिट्टल, धोबी जैसे शब्दों से गालिया देते अपमानित किया और मिलने पर हाथ पैर तुड़वाने की धमकी देते हुए कहने लगा। 12 सितंबर 2024 की रात 11 बजे से 12 बजे तक प्रदीप चौहान ने प्राथी के मोबाइल नंबर 7017245736 पर फोन करके लगातार धमकाया जिसमें उसने मेरी माता और मेरी बहन के प्रति बेहद भद्दे और अपमानजनक गालियों का प्रयोग करते हुए बलात्कार करने और मुझे जान से मारने की धमकी दी। प्रदीप चौहान ने प्रार्थी को जातिसूचक गालियों से बेहद अपमानित किया है। महोदय, प्रदीप चौहान ने मुझे फेसबुक पर भी सार्वजनिक रूप गंदी गंदी अपमानजनक गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी हैं। प्रदीप चौहान राजनैतिक रूप से बेहद ताकतवर व्यक्ति है जिसने बाहुबल के आधार पर ग्राम पंचायत की जमीने कब्जा कर रखी हैं जिनकी शिकायत मैंने प्रशासन को लिखित रूप कर रखी है। प्रार्थी को प्रबल आशंका हैं की प्रदीप चौहान मेरी हत्या करा सकता है, जिस कारण प्रार्थी बेहद आशंकित, भयभीत और मानसिक वेदना में हैं। प्रार्थी अपनी तहरीर के संबंध में फोन रिकार्डिंग की ऑडियो और फेसबुक के स्क्रीन शॉट साक्ष्य के रुप प्रस्तुत कर रहा है। श्रीमान जी से विनम अनुरोध है कि प्रार्थी की तहरीर पर अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्ति पर अत्याचार करने, अपमानित करने, डराने धमकाने और जान से मारने की स्पष्ट धमकी देने पर प्रदीप चौहान के विरुद्ध कठोर कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर कठोर कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!