गंग नहर में गिरी जुर्स कंट्री निवासी की कार ,जानिए मामला
Haridwar। थाना बहादराबाद क्षेत्र में कावड़ पटरी से ज्वालापुर की तरफ जा रही एक इनोवा कार देर रात नहर में गिर गई है। इनोवा कार के सामने अचानक नीलगाय आने से अनियंत्रित होकर कर गंग नहर में गिर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके जूर्स कंट्री निवासी कार सवार नितेश को सुरक्षित बाहर निकाला , बाद में रेस्क्यू करके कार को भी बाहर निकाल दिया गया है।