खुशखबरी, हरिद्वार में सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स की मेंबरशिप के लिए बुकिंग आज से शुरू

हरिद्वार।
हरिद्वार में जिम और इंडोर खेलों का शौक रखने वाले लोगों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स 1 मार्च से लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। देवपुरा में स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जिम्नेजियम, स्क्वैश कोर्ट, फूटसल कोर्ट, लॉन टेनिस, इनडोर क्रिकेट जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

मेंबरशिप लेने की इच्छा रखने वाले लोग स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचकर ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं। मेंबरशिप की कीमत और सुविधाओं की जानकारी के लिए 9045821555, 9045831555 इन फोन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।

सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने जानकारी दी की 1 मार्च से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सभी सुविधाओं को शुरू कर दिया जाएगा। प्री मेंबरशिप लेने वाले मेंबरों को काफी मुफीद दामों पर मेंबरशिप दी जा रही है। लोगों को एक छत के नीचे कई स्पोर्ट्स और फिजिकल एक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला ये हरिद्वार का एकमात्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स है।

गौरतलब है कि एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशन में प्राधिकरण खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जिसके तहत शंकराचार्य चौक पर स्पोर्ट्स जोन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाकर तैयार किया गया है। बीते साल 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आधुनिक सुविधाओं से लैस सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!