बड़ा दर्दनाक हादसा, कार नहर में समाई, दो बच्चों सहित 4 की मौत, जानिये
ओम प्रयास रिपोर्ट
हरिद्वार।- हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर झाल के पास एक आई ट्वेंटी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे जिनमे से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। ज्वालापुर के बाबर मोहल्ले की रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर कलियर से हरिद्वार आ रहा था। शाम करीब 7 बजे घर के काफ़ी पास आ जाने पर उनकी कार जटवाड़ा पुल के पास अनियंत्रित होकर गंग नहर में समा गई। कार में सवार 40 वर्षीय गुलशेर ने बाहर निकल कर अपनी जान बचा बचाई,
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने की कारण रेस्कयू ऑपरेशन में काफ़ी दिक्कते आईं। देर रात कार को ढूंढकर क्रेन से बाहर निकाल गया और कार में सवार सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एक परिवार के चार लोगों की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बाइट – कमलेश उपाध्याय, एसपी सिटी हरिद्वार