2 अखाड़ों की पेशवाई आज,अलग-अलग जगह से निकलेगी पेशवाई,रूट जानिए

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। कुंभ मेले में आज सन्यासियों के 2 अखाड़ों की पेशवाई निकाली जाएगी, आज दोनों पेशवाई शहर के अलग-अलग जगह से निकाली जाएंगी, श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई सुबह 11:00 बजे एसएम जेएन गोविंदपुरी कॉलेज से शुरू होगी जो विभिन्न रास्तों से होते हुए निरंजनी अखाड़े की छावनी में जाकर सम्पन होगी,

दूसरी श्री दशनाम आह्वान अखाड़े की पेशवाई सुबह 9:30 बजे पांडे वाले से निकलकर जूना अखाड़े की छावनी में संपन्न हुआ,

श्री आह्वान अखाड़े की पेशवाई का रूट

पांडे वाला ज्वालापुर से गुघाल रोड होते हुए पेशवाई इंद्रपुरी तिराहे पहुंचेगी, उसके बाद खुदान मोहल्ला, कोतवाली ज्वालापुर चौक, उद्देश्वर बालिका स्कूल, जमा मस्जिद बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने से होते हुए रेल चौकी, फिर दाएं मुड़ कर ऊंचा पुल होते हुए आर्य नगर चौक, चंद्राचार्य चौक, ऋषि कुल, रेलवे स्टेशन के सामने बाल्मीकि चौक होते हुए माया देवी प्रांगण स्थित छावनी में प्रवेश करेगी, पेशवाई के चलते आज यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है।

श्री पंचायती आंनद अखाड़े के रूट

एसएमजेएन कॉलेज से शुरू होकर गोविंदपुरी ,चंद्राचार्य चौक ,शंकर आश्रम, सिंह द्वार ,देश रक्षक चौराहा, दादू बाग ,कनखल झंडा चौक ,पहाड़ी बाजार, गांधी रोड शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक लालतारौ पुल, गुजरांवाला भवन, विष्णु भवन, मोदी भवन होते हुए निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी।

पेशवाई जिन रास्तों से निकलेगी उन सभी रास्तों का रूट आज दिन भर डायवर्ट रहेगा, घर से निकलने से पहले रूट को समझकर ही निकले,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!