चैंपियन को जमानत, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी ने न्यायपालिका, धामी सरकार और सांसद त्रिवेंद्र रावत के प्रति व्यक्त किया आभार…

हरिद्वार। करीब 50 दिनों के बाद आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार जिला सत्र न्यायालय कोर्ट ने जमानत दे दी है, चैंपियन को जमानत मिलने के बाद अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी ने सरकार और न्यायपालिका का धन्यवाद किया है। प्रमोद खारी ने सर्व समाज और गुर्जर समाज का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था, आज सत्य की जीत हुई है उन्होंने चैंपियन की जमानत होने पर न्यायपालिका के साथ-साथ धामी सरकार और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि 26 जनवरी को कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के रुड़की स्थित कार्यालय पर गोलीबारी की थी उसके बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जहां तबीयत खराब होने के बाद करीब 01 महीने से चैंपियन जिला अस्पताल में भर्ती है और आज उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है।