डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 146 छात्र छात्राओ ने 90% से ज्यादा अंक हासिल करके प्रदेश में लहराया परचम

हरिद्वार। ऋषिकेश में जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा संचालित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने इस बार सीबीएससी की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश में परचम लहरा दिया है। दरअसल डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल में 102 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं वही इंटरमीडिएट के 44 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। कुल 146 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक हासिल करके प्रदेश में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का परचम लहरा दिया है।

जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा वैसे गौ,गंगा,और अन्नक्षेत्र चला कर कई तरह के सेवा कार्य की जा रहे हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में भी उनके द्वारा इस कीर्तिमान को हासिल करके नया परचम लहरा दिया है।