युवा भारत साधु समाज की कार्यकारिणी ने की केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से की मुलाकात,उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों के लिए यह की मांग,जानिये
हरिद्वार। आज युवा भारत साधु समाज कार्यकारिणी ने केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को आशीर्वाद दिया, उनका एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के दायित्व का सकुशल निष्पादन हेतु उनके आग्रह पर दिल्ली उनके निजी निवास पर युवा भारत समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद राष्ट्रीय महामंत्री रवि देव शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र जगदीश सिंह, कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य महंत कपिल मुनि एवं ऋषभ वशिष्ट के साथ सभी संतो ने आशीर्वाद दिया एवं शहर के अविनाश विरमानी आशुतोष शर्मा, मुकेश जोशी, राजीव भट्ट , दीपक उप्रेती , ईश्वर दयाल , मनोज जोशी, जसवीर सिंह, रामबरन सिंह , सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी,
भारत साधु समाज ने मंत्री से अपेक्षा की गई है उत्तराखंड के सभी पौराणिक तीर्थ स्थलों को यथाशीघ्र जीर्णोद्धार एवं दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने हेतु विशेष योजना एवं उत्तराखंड के युवा जो भारतीय रक्षा सेना में सदैव सेवा देते हैं ऐसे नौ जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार एवं उनके रिटायर होने पर कोई विशेष योजना लाने के लिए आग्रह किया गया जिससे माननीय मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया और बहुत शीघ्र ही हरिद्वार मां गंगा के तट पर आकर मां गंगा की आरती एवं पूजन करने का निर्णय भी लिया उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है एक सशक्त और प्रतिभावान व्यक्ति आज उत्तराखंड का नेतृत्व पूरे भारत में करने जा रहा है