श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, भक्तों में गजब का उत्साह, देखें वीडियो…
हरिद्वार। आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालों में भी महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है। भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव के मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व का गजब का नजारा दिखाई दे रहा है। श्रद्धालु सुबह-सवेरे से ही लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ के देखते हुए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भगवान भोलेनाथ के जयघोष के साथ श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं, मंदिर के प्रबंधक स्वामी विश्वेश्वर पुरी का कहना है कि भगवान शिव की विवाह की रात्रि को महाशिवरात्रि पर्व के रूप में मनाया जाता है इसी स्थान पर भगवान शिव और माता सती का विवाह हुआ था, आज महाशिवरात्रि के मौके पर यह श्रद्धालु उनकी बाराती के रूप में यहां पहुंचकर भगवान शिव को प्रिय वस्तु से उनकी पूजा-अर्चना कर महाशिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं।