संगठन ही हमारा जीवन, कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर मिली ये बड़ी जीत -संदीप गोयल।

हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। हरिद्वार जिले के हरिद्वार नगर निगम, रुड़की नगर निगम और नगर पालिका शिवालिक नगर में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। भाजपा की जीत से पार्टी संगठन के नेता काफी उत्साहित हैं और जन अपेक्षाओं के अनुरूप अगले 05 साल काम करने की बात दोहरा रहे हैं।
पार्टी संगठन की गतिविधियों में दिन रात जुटे रहने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल का कहना है कि हरिद्वार सीट पर निश्चित ही बड़े अंतर से जीत हुई है। हालांकि इस जीत को लेकर पार्टी पहले से आश्वस्त थी। भाजपा सिर्फ एक चुनावी संगठन नहीं है। बल्कि सतत सक्रिय रहने वाला राजनीतिक संगठन दल है। जनता ने जिन भी सीटों पर पार्टी पर भरोसा जताया है उनकी जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निर्वाचित जन प्रतिनिधि और पार्टी के लोग दिन-रात काम करेंगे। चुनाव के मुद्दों पर संदीप गोयल का कहना है कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति करती है। निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने गलत मुद्दों पर राजनीति करने का प्रयास किया हालांकि जनता ने उन मुद्दों को स्वीकार नहीं किया और भाजपा को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला है। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल के घर पहुंच कर उन्हें जीत की बधाई दी।