गंगा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश सरकार ने किया रद्द, करोड़ों गंगा प्रेमियों में खुशी की लहर, देखें वीडियो
हरिद्वार / गोपाल रावत
हरिद्वार। हर की पौड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश को आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने रद्द कर दिया है , लंबे समय से गंगा सभा के पदाधिकारी तीर्थ पुरोहित और साधु संत स्कैप चैनल शासनादेश को रद्द करने की मांग कर रहे थे, बता दें कि 2016 में हरीश रावत सरकार हर की पैड़ी पर गंगा की धारा को एस्केप चैनल बताते हुए शासनादेश जारी किया था, तभी से ही इस शासनादेश को रद्द करने की मांग गंगा सभा व अन्य धार्मिक संगठनों द्वारा उठाई जा रही थी, 2017 में बनी भाजपा सरकार से लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद थी और तभी से ही सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था हालांकि देर से ही सही आज अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों एवं श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के सामने इस शासनादेश को वापस लेने की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी है जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों, साधु-संतों सहित करोड़ों गंगा प्रेमियों में खुशी की लहर है