सीबीएसई बोर्ड की दसवीं के अंको से ना खुश होकर , अभिभावकों ने लगाए स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप, जानिए।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार – बुधवार को रुड़की के निकट दिल्ली रोड स्थित सीबीएसई स्कूल पर अपने बच्चों के दसवीं मे कम अंक आने पर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए स्कूल पर रुपए मांगने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अभिभावक ने बताया की उनके बच्चों को जानबूझकर कम अंक दिए हैं क्योंकि स्कूल प्रबंधन को रिश्वत के पैसे नहीं दे पाए और जिन अभिभावकों मैं पैसे दे दिए उनके बच्चों के अंग अव्वल आए हैं।
कोरोना महामारी के कारण इस बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो पाई है । स्कूल की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ही बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इस पर कई छात्रों को उम्मीद से कम अंक आने पर निराशा है तो वही जिनके उम्मीद से बढ़कर या उम्मीद पर अंक आए हैं वह इस फैसले से बड़े ही प्रसन्न है। दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल में इसी मामले को लेकर हंगामा हो गया 10 से 15 अभिभावक बुधवार को स्कूल के बाहर आकर हंगामा करने लगे। स्कूल प्रबंधक ने उन्हें मिलने से मना कर दिया। अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चों को उम्मीद से कम अंक दिए गए हैं जबकि उनके बच्चों का प्रदर्शन बेहद अच्छा था। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि विदा लेने उनके बच्चों को अच्छे अंक देने का वादा किया था जिसके लिए उन्होंने उनसे रुपए मांगे थे। रुपए ना देने पर उनके खिलाफ यह साजिश रची गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने बताया कि लिखित शिकायत अभी उन्हें नहीं मिली है। हालांकि इस तरह की शिकायत उनके संज्ञान में आई है,वह अपने स्तर पर पूरी जांच करेंगे।