स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव को मिलेगी पहचान, मुख्यद्वार का निर्माण कार्य शुरू..

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। लालढांग जिला पंचायत क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव ग्राम गाजीवाली में पिछले काफी समय से लंबित जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर लहरी द्वारा प्रस्तावित स्वतंत्रता सेनानियों के मुख्य द्वार का कार्य लंबित था। विगत दिवस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत सिंह लहरी द्वारा जिला पंचायत मुख्यालय पर आंदोलन की चेतावनी दी गई जिसके उपरांत विभाग द्वारा आज मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान नंदराम पाल, खेम पाल, रामपाल सिंह, किशन पाल सिंह, सरवन पाल सिंह, आईटी सेल के अध्यक्ष संदीप ग्रेवाल, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रकाश, ब्लॉक युवक कांग्रेस लालढांग अध्यक्ष भोपाल आदि उपस्थित रह।

पूरे जनपद में यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पहला द्वारा बनाया जा रहा है क्योंकि ग्राम गाजी वाली में 13 परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास करते हैं जो कि पूरे उत्तराखंड में पहला गांव है यह अपने आप में एक ऐतिहासिक और गौरवमई पल है। इस दौरान गुरजीत सिंह लहरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे आदर्श हैं उनके सपनों का भारत बनाना ही हमारा उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!