उषा ब्रेको कंपनी लीज मामला। शहर में कद्दू कटा और सबको बंटा- हरीश रावत

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार । नगर निगम की बोर्ड बैठक में उषा ब्रेक को कंपनी की लीज 30 साल बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है। हरीश रावत ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर सीधे-सीधे हमला करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है। जिसमें हरीश रावत ने लिखा है कि उनको एक सपना आया उन्होंने देखा कि हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बटा,

दरअसल 15 मई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में कंपनी की लीज 30 साल बढ़ा दी है उसके बाद ही कांग्रेस और भाजपा पार्षद इसका विरोध करते हुए मामले की जांच करने की मांग कर रहे थे, मामला शांति हुआ था कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर इस मामले को हवा दे दी है हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि रात को मैंने एक सपना देखा, एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लेकर चिल्ला रहा है हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बंटा, इतना ही नहीं हरीश रावत ने आगे लिखा कि पुराने खिलाड़ी को ही 30 साल की लीज दे दी, चेयरमैन भी आए मेयर भी आई, किराया बढ़ाने की अनुमति दी लेकिन लीज किसी ने 10 साल करने की हिम्मत नहीं दिखाई, धन्य है सब इस खेल के कलाकार आखिर में हरीश रावत ने लिखा कि जय मदन, शहर है मगन, हरीश रावत की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है ,वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेताओ के पेट में मरोड़ उठने के साथ पसीने भी छूटने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!