न्याय धर्म सभा की प्रत्याशी शिला राय का जनसम्पर्क का सिलसिला धुंआधार जारी, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पिरान कलियर सीट से न्याय धर्म सभा की प्रत्याशी शिला राय ने धुंआधार जनसम्पर्क का सिलसिला जारी रखा। एक न्यायधर्मी राजनैतिक संगठन के बैनर तले चुनाव लड़ रही युवा प्रत्याशी ने मतदाताओं के समक्ष विभिन्न मुद्दे रखे।
एक न्यायधर्मी राजनैतिक पार्टी न्याय धर्म सभा की पिरान कलियर विधानसभा की प्रत्याशी शीला राय ने कहा कि उनका उद्देश्य न्याय आधारित व्यवस्था की स्थापना है। आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक न्याय के मुद्दों पर उन्होंने जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा की अभी तक जनता को 12 मताधिकारों में से केवल नेता चुनने का एक ही मताधिकार प्राप्त है। किन्तु NDS के न्यायप्रस्ताव के अनुसार महालोकतन्त्र लागू होने पर ही शासन पर नियन्त्रण हेतु द्वादश मताधिकार और प्रशासन पर जननियन्त्रण हेतु द्वादश निषेधाधिकार जनता को सुलभ होंगे तभी राष्ट्र में वास्तविक लोकतन्त्र एवं जनता का शासन सिद्ध होगा। शीला राय ने पिरान कलियर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क किया तथा समाज के हर तबके के व्यक्ति से अपने लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा की हीरा चुनाव चिह्न वाला बटन दबाकर न्याय की स्थापना के लिए वोट करें।