पुलिसकर्मियों के ग्रेडपे सहित विभिन्न मांगों को लेकर सुराज सेवा दल ने किया विधानसभा का घेराव, देखें वीडियो

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

देहरादून। आज सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में विधानसभा सत्र का घेराव किया रमेश जोशी ने बताया कि जनप्रतिनिधि झुठी घोषणाएं करना छोड़ दें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पुलिस 4600 पे ग्रेड लागू करने के लिए जोर शोर से समर्थन किया और जब वह विधायक थे अपने लेटर हेड में लिख कर भी दिया अब स्वयं जब मुख्यमंत्री है तो घोषणा हवा हवाई क्यों क्या दोबारा चुनाव नहीं लड़ना,

१.जन लोकपाल बिल पर पूरे देश का समर्थन लेकर कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से उखाड़ कर कर आज जन लोकपाल बिल कहां गया भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है अफसरशाही पूर्ण रूप से हावी हो चुकी है जनप्रतिनिधि पर अगर अफसरशाही हावी है तो क्यों नहीं प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाए कम से कम विकास दर तो बढ़ेगी!
२. कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है किसी पर तो झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं और किसी के पास साक्ष्य होते हुए भी उसके मुकदमे नहीं लिखे जा रहे हैं। उदाहरण मेहरबान अली मेहूवाला व तेज इंद्रजीत कौर हरिद्वार कनखल का है

३. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि आप देश और प्रदेश को मुफ्त में कुछ मत बंटिये अगर मुफ्त देना है तो शिक्षा चिकित्सा और न्याय दो लेकिन यहां सब उल्टा हो रहा है सुराज सेवा दल मांग करता है मुफ्त और समानांतर शिक्षा होनी चाहिए अगर सरकारी नौकरशाहों को घर गाड़ी नौकर सब सुख सुविधाएं सरकारी चाहिए तो स्कूल सरकारी क्यों नहीं अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूल में पढ़ाये
४. सुराज सेवा दल इस बार के चुनाव में मांग करता है कि जो भी जनप्रतिनिधि या संगठन चुनाव लड़े वह अपनी घोषणाएं का एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करें अगर एक निमित्त समय तक वह घोषणाएं पूरी ना हो तो उनकी विधायक निरस्त की जाए
५. सुराज सेवा दल पुलिस 4600 ग्रेड लागू करने मुफ्त व समानांतर शिक्षा देने बढ़ती हुई बेरोजगारी को रोकने चरमराई हुई कानून व्यवस्था के विरोध में भ्रष्टाचार के विरोध में पर्यटन में पलायन पर नाकाम सरकार के विरोध में विधानसभा सत्र का घेराव कर अपना विरोध व्यक्त किया।

इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त एवं कावेरी जोशी पूनम पूजा नेगी सुनीता साहनी पदमा पूनम रेखा दीपा राधिका गीता मोहिनी देसी इंद्रजीत पारुल रोशन शबाना मीना राजबाला सुमन लता राजेश चौधरी हरवीर सिंह राकेश तेजपाल उज्जवल राजेश शौकीन अयान निखिल राजकुमार राजपाल प्रकाश मूलचंद योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!