मतदान के बाद धूप सेकते नजर आए सतपाल ब्रह्मचारी, मदन कौशिक पर चुनाव में तांडव मचाने के आरोप, जानिए
हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा के लिए हुए चुनाव में मतदान के बाद अब प्रत्याशी आराम से अपनी थकावट दूर कर रहे हैं। हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी अपने समर्थकों के साथ आज सुबह धूप सेंकते हुए नजर आए, इस मौके पर उन्होंने सहयोग के लिए हरिद्वार की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा चुनाव नहीं था बल्कि समस्त हरिद्वार की जनता का चुनाव था। चुनाव में हुए हंगामे और उतार-चढ़ाव पर बोलते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक ने चुनाव में पूरा तांडव किया, शहर में शराब की नदियां बहा दी गई, हमारी गाड़ी तोड़ी गई और हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा भी गया, कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद चुनाव में मुझे भी गुस्सा आ गया था और मैंने भी कुछ अनाप-शनाप कह दिया, लेकिन भला हो निर्वाचन की टीम का उन्होंने समय पर पहुंचकर हालात को संभाल लिया, सतपाल ब्रह्मचारी ने जिला निर्वाचन की टीम को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बधाई भी दी है, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने चुनाव में ₹01 की भी शराब और अन्य किसी भी नशे के पदार्थ को नहीं बांटा है जिसके लिए वह मां गंगा की सौगंध भी खा सकते हैं, अगर कोई यह सिद्ध कर दें कि उन्होंने अपने चुनाव में शराब बांटी है तो वह राजनीति करना छोड़ देंगे।