घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में सुराज सेवा दल का धामी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, देखे वीडियो…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

देहरादून। गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में सुराज सेवादल के रायपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मोहिनी चौधरी की अगुवाई में गुरुवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में विरोध-प्रदर्शन किया।

इस मौके पर मोहिनी ने कहा कि आज गैस सिलेंडर ₹970 का हो चुका है जबकि पेट्रोल के दाम ₹100 पहुंचने वाले हैं, वैसे ही कच्चे तेलों के दाम अपार बढ़ गए हैं और रोज़गार के लिए सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है। शहरों की सड़क की खस्ता हाल हो रही है ऐसा क्या कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार? जिससे महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, प्राइवेट कंपनियों में वेतन 8000 से 10000 के ऊपर नहीं बढ़ रही। एक प्राइवेट नौकरी करने वाला आदमी ₹1000 का गैस सिलेंडर ₹3000 का अपनी बाइक में पेट्रोल डालेगा, ₹4000 का कमरे का किराया देगा, ₹8000 तो यूं ही हो जाता है आगे सब्जियां बच्चों की फीस, दवा और शादी-ब्याह में होने वाले खर्च को कैसे निर्वहन करेगा। जो राशन सरकार द्वारा मिल रहा है क्या उससे पेट भर जाएगा? आयुष्मांन कार्ड मात्र एक जुमला बनकर रह गया है।

जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुंदर रावत ने बताया कि भाजपा सरकार महंगाई के विरोध में चिल्ला-चिल्ला कर संसद भवन के बाहर धरना देते थे आज क्यों यह गूंगे-बहरे हो गए हैं? भाजपा सोचे कि क्या यह जो हो रहा है वह ठीक है? आज अगर विपक्ष धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है तो क्या वह जनता का शोषण करेंगे। भ्रष्टाचार चरम पर बढ़ता जा रहा है जिससे भाजपा सरकार रोके अन्यथा जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।

इस अवसर पर मोहिनी, रेनू, अंजू, सुंदर, उज्जवल, संजय, शीलू, उर्मिला, सुरेंद्र, अरुण, अंकिता, रिंकी, शबाना, उमेश, योगेश, बबिता, राधे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!