पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ और गोष्ठी का आयोजन,जानिये

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

आज स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार)की 34 वी पुण्यतिथि पर सामुदायिक केंद्र इन्द्रलोक में सामूहिक यज्ञ किया गया। जिसके यज्ञमान की भूमिका श्री प्रभात कौशिक जी व जोबिन्दरपाल आर्य जी ने निभाई वैदिक यज्ञ चौ0 देवपाल सिंह राठी जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

यज्ञ के बाद पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते व स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी की स्मृति याद करते हुए चौ0 देवपाल सिंह राठी (अध्यक्ष) ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर कभी गलत बात का समर्थन नही किया,चौधरी साहब किसान परिवार से थे वो स्कूल में हमेशा शांत स्वभाव के साथ रहते थे उनका जन्म 23दिसम्बर 1902 नूरपुर (हापुड़) में हुआ उंन्होने अपनी शिक्षा भी नूरपुर से शुरू कर मेरठ से स्नातक,कला स्नातकोत्तर विधि से किया वो अपने समय के एल एल एम थे उस समय कोई कोई ही इतना शिक्षित होता था।

उंन्होने अपनी वकालत गाज़ियाबाद से प्रारम्भ की वह वही केस लड़ते थे जिसमें सबका हित हो या सच्चाई हो अन्यथा मना कर देते थे।

वी के त्रिपाठी जी ने कहा कि मेरे दादा उस समय जब पटवारियों के हड़ताल हुई विधायक थे तो उन्होंने बताया था कि चौधरी साहब बहुत ईमानदार व अपनी बात के अटल व्यक्ति थे जब पटवारियों ने हड़ताल की तो उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की,आप काम पर वापस आये जब उन्होंने बिना वेतन बढ़े काम पर लौटने को मना कर दिया तो उन्होंने उनके बस्ते जमा करा सभी को नोकरी से बाहर कर दिया तथा नई भर्ती कर कानून में संशोधन करते हुए पटवारी की जगह लेखपाल का पद सृजित कर उनका ट्रान्सफर निश्चित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में चौ0 देवपाल सिंह राठी,रवीश राजपूत,जोबिन्दर पाल आर्य ,मुख्तयार सिंह,पंकज चौहान,नरेंद्र सिंह तेवतिया,हेमन्त मलिक, प्रभात कौशिक,विजय पाल सिह,सुदेश चौधरी,कुशल वीर सिंह, मनोज कुमार,उर्मिला देवी,योगेन्द्र पाल राणा, नरेश बलियान,मनवीर सिंह सिरोही,अरविंद सैनी, हरपाल सिंह,नीरज कुमार,नरेंद्र मालिक,निरंकार सिंह, सिकन्दर सिंह,रकम सिंह, अभय गुप्ता, राहुल चौधरी ,वी के त्रिपाठी सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!