भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान ओछा और बचकाना -धीरेंद्र प्रताप।

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान को ओरछा और बचकाना बताया है जिसमें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कल सोमवार को हरिद्वार में आयोजित सत्याग्रह का मखौल उड़ाया था।

धीरेंद्र प्रताप ने आज मंगलवार को यहां कहा कि भाजपा अध्यक्ष जिस सत्ता के गुरुर में उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं वह सदैव रहने वाला नहीं है और वैसे भी 44 सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार में भाजपा के मात्र 11 उम्मीदवार जीते थे और जो बाकी लोगों का समर्थन उन्होंने जुटाया वह सारा धन बल और सत्ता बल के दम पर जुटाया गया है और इसमें जनता के समर्थन जैसी कोई बात नहीं है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस को निश्चय ही अपेक्षित जन समर्थन नहीं मिला है लेकिन इसके मायने यह नहीं है कि भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सत्ता के अहंकार में सामान्य शिष्टाचार भी छोड़ दें और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा पर उल्टे-सीधे आरोप लगाना शुरू कर दें।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव की समीक्षा कर रही है और उसके आधार पर जिला कांग्रेस का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो लोग भी पार्टी अनुशासन को तोड़ेंगे पार्टी उन्हें दरवाजा दिखाने में जरा भी देर नहीं लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!