आप पार्टी के भगीरथ ने उठाया गंगा सफाई का बीड़ा, गंगा स्वच्छता को लेकर सरकार की उदासीनता से हुए नाराज, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में मरम्मत और सफाई के लिए दशहरे से दीपावली तक गंग नहर को बंद किया हुआ है। गंगा बंदी के दौरान गंग नहर में छिपी हुई गंदगी भी सामने आ गई है। शनिवार को आप पार्टी के मां गंगा सेवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश तनेजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा में सफाई अभियान चलाया गया, सफाई अभियान में बड़ी मात्रा में गंदे कपड़े और कूड़े-कचरे को गंगा जी से निकालकर बाहर इकट्ठा किया गया।

इस मौके पर पार्टी के मां गंगा सेवा अभियान के जिलाध्यक्ष सुरेश तनेजा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को लेकर मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना चलाई थी। जिसके तहत करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन आज भी गंगा जी की स्थिति नहीं सुधरी है, गंगा लगातार मैली होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार दौरे पर हैं इस समय गंगा बंद की गई है तो वह भी गंगा की गंदगी की स्थिति को देख सकते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कई दिन से देख रहे हैं गंगा बंदी तो कर दी गई है लेकिन विभाग ने अभी कहीं भी कोई सफाई नहीं की है। मात्र सफाई के नाम पर मिलने वाले बजट को ठिकाने लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा में गिर रहे गंदे नालों को सरकार जल्दी बंद करे नहीं तो आप पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!