कोविड टेस्ट घोटाले पर आप पार्टी का हल्ला बोल, निकाला पैदल मार्च, देखें वीडियो…
हरिद्वार / तुषार गुप्ता।
हरिद्वार। कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट में हुई गड़बड़ी अब सरकार के लिए मुश्किल बनती जा रही है। मामले को लेकर राजनीतिक दल भी अब सड़कों पर उतर आए हैं। आज हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
चंद्राचार्य चौक से देवपुरा चौक तक पैदल मार्च निकालकर आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कुंभ मेले में हुए घोटाले अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी