सिडकुल पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने वाले लुटेरे को किया गिरफ्तार, लूट के 05 मोबाइल भी बरामद, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को थाना सिडकुल में नीतू पुत्र जयपाल सिंह, निवासी ग्राम सिकंदरपुर, थाना भोपा मुजफ्फरनगर हाल पीपल के पेड़ के पास रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध झपटा मारकर सैमसंग कम्पनी का मोबाइल छीन कर ले जाने के संबंध में मु.अ.सं. 385/2021 धारा 356,379 भादवि पंजीकृत कराई थी। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक रावत के सुपुर्द की गयी। उक्त धटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षककी निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। शुक्रवार को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम वदन, निवासी ग्राम गौरी, थाना कोठी बाग, जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश हाल विक्रम मास्टर का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को राजा बिस्कुट अमन ढाबा के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर की लाल रंग की प्लेटिना मोटरसाईकिल चेसिस नंबर md2a18az70db65720 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित छीना गया मोबाइल फोन के अलावा 05 अन्य मोबाइल जो अभियुक्त द्वारा सिडकुल क्षेत्र से पूछताछ पर छिनना बताया भी बरामद हुए। अभियुक्त को धारा 356, 379, 411 भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्त गण…

राजकुमार पुत्र राम मदन, निवासी ग्राम गोरी, थाना कोठी बाग, जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश। हाल विक्रम मास्टर का मकान, रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार।

बरामदगी…

  1. एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग।
  2. मोटरसाईकिल, बिना नंबर प्लेटिना रंग लाल।
  3. मोबाइल रेडमी imei No.-862648011086318.
  4. मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जे.प्राइम दो-Imei No-354055091030565.
  5. मोबाइल रेडमी imei No.-86613044165930.
  6. मोबाइल रियलमी C2-imei 868084047646299.
  7. मोबाइल इनफोकस विजन 3 imei No.-35323440914444701.

पुलिस टीम…

  1. प्रमोद कुमार उनियाल, प्रभारी निरीक्षक, थाना सिडकुल, हरिद्वार।
  2. उप निरीक्षक अशोक कुमार, विवेचक / उप निरीक्षक थाना सिडकुल, हरिद्वार।
  3. कांस्टेबल सुनील।
  4. कांस्टेबल जितेंद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!