श्यामपुर थाना पुलिस ने 16 जीवित कछुए किए बरामद, तस्कर फरार…
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान के अंर्तगत और आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुख्य मार्ग से ग्राम बहार पीली जाने वाले मार्ग के पास चेकिंग के दौरान गैंडीखाता की ओर से आ रही मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग पर रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक वापस गैंडीखाता की ओर घुमकर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में पकड़े गए बैग को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। बैग को खोल कर चेक किया गया तो बैग में वन्य जीव संरक्षण से संबंधित 16 जीवित कछुए बरामद हुए। फरार हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु घने जंगल का लाभ लेकर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की मोटरसाइकिल के आधार पर जानकारी कर शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। फरार अभियुक्तों से बरामद वन्य जीव और मोटरसाइकिल के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 119 /22 धारा 9 /39/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद 16 जीवित वन्य जीव कछुओं को उचित रेख-देखे हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
बरामद माल…
वन्य जीव संरक्षित 16 जीवित कछुए।
एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस।
पुलिस टीम…
01. विनोद थपलियाल, एसओ श्यामपुर।
02. एसआई राखी रावत।
03. का. रमेश।
04. का. धर्मेंद्र।
05. का. मोहन।