अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार, कहां जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी रूड़की के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष झबेरड़ा के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम / निरोधात्मक कार्यवाही के तहत अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। सोमवार को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मानकपुर रोड पर आम के बाग के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया गया जिसने अपना नाम फरीद आलम पुत्र असगर नि. हरजौली जट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार बताया। उसकी तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति से एक अदद अवैध तंमचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। अभि. से सख्ती से पूछने पर बताया गया कि वह पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। आज भी यहां लूट करने के उद्देश्य से रैकी करने आया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर आर्म्स एक्ट के अन्तगर्त मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभि. को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त…

फरीद आलम पुत्र असगर, निवासी हरजौली जट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार।

बरामदगी का विवरण…

1. 01 अदद नाजायज तंमचा .315 बोर।
2. 02 अदद कारतूस .315 बोर।

आपराधिक इतिहास…

1. मु.अ.सं. 51/15 धारा 41/102 द.प्र.सं. चालानी थाना मंगलौर।
2. मु.अ.सं. 93/16 धारा 399/402 भादवि चालानी, थाना मंगलौर।
3. मु.अ.सं. 94/16 धारा 4/25 शस्त्र अधि. चालानी, थाना मंगलौर।
4. मु.अ.सं. 360/13 धारा 420/414 भादवि चालानी, थाना मंगलौर।
5. मु.अ.सं. 179/17 धारा 328/379 भादवि चालानी, थाना बुढ़ाना मु.नगर।
6. मु.अ.सं. 20/15 धारा 379/420 भादवि, चालानी थाना कुतुबशेर सहारनपुर।
7. मु.अ.सं. 417/17 धारा 379/411 भादवि, चालानी थाना लाडवा, जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा।

पुलिस टीम का विवरण…

1. रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष झबरेड़ा हरिद्वार।
2. उ.नि. मोहन कठैत, चौकी प्रभारी इकबालपुर थाना झबरेड़ा।
3. का. अजय काला, थाना झबरेड़ा।
4. का. नूर हसन, थाना झबरेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!