कनखल की पॉश कॉलोनी हनुमंत पुरम में चोरों ने दिनदहाड़े मकान की ग्रिल तोड़ कर कीमती सामान पर किया हाथ साफ, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ने पर पुलिस ने रात में सख्ती बढ़ाई तो शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ही वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला कनखल की पॉश कालोनियों में शुमार हनुमंत पुरम का है जहां गुरुवार को के एक मकान की ग्रिल तोड़ चोर कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमंत पुरम कॉलोनी में किराए के मकान पर रहने वाली दुर्गेश कौशिक सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी सुबह काम पर चली गई दोपहर करीब 1:00 बजे पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर के पिछले हिस्से की ग्रिल टूटी हुई है, इस सूचना पर तत्काल सिडकुल से वे अपने घर पहुंची तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कनखल पुलिस को दी, चोरी की सूचना पर पहुंचे कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है चोर महिला के सोने के झुमके व कुछ अन्य सामान ले उड़े हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने पीड़ित महिला को इस मामले की तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने को भी कहा है।
आपको बता दें कि कनखल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी के विशेष आदेश पर रात में पूरा थाना मानो सड़क पर ही नजर आ रहा है। चोरों की धरपकड़ के लिए ना केवल थाने की फोर्स बल्कि सीआईयू की भी विशेष टीमों को एसएसपी ने सड़क पर उतार दिया है, जो क्षेत्र की मुख्य सड़कों के साथ तंग गलियों को भी पूरी रात खंगाल रहे हैं। पुलिस की कोशिश है कि ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने वाले किसी भी एक गिरोह का बस एक बार एक सदस्य हाथ लग जाए तो सभी घटनाएं खुल जाएंगी।
रात में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी के चलते शातिर चोरों ने पुलिस को गच्चा देते हुए अब दिन में भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। गुरुवार दोपहर को हुई पॉश कॉलोनी में चोरी तो कम से कम इसी बात की ओर इशारा करती है कि इस क्षेत्र पर ना केवल चोरों की निगाह है जो किसी भी समय वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ना केवल रात बल्कि दिन में भी वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं।