हरिद्वार गंगाजल लेने ना आये कावड़िये, पुलिस के चक्रव्यू से बचना मुश्किल,हर मोर्चे पर पुलिस कर रही है बड़ी कार्यवाही,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। सावन के माह में चलने वाली कावड़ यात्रा को इस बार जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया था। बावजूद उसके कई कावड़िये पुलिस को चकमा देकर हरिद्वार पहुंचने का विफल प्रयास कर रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग की जा रही है। रोज सैकड़ों कांवड़िए और वाहन वापस बॉर्डर से लौट आए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी अगर कोई पुलिस को चकमा देकर हरिद्वार पहुंच जाता है तो वह रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और हर की पैड़ी पर पुलिस की नजर से नहीं बच पाएगा। पुलिस हर की पौड़ी से रोज कावड़ियों को पकड़कर उनके खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार को पुलिस ने काली नदी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रक से गंगा जल भरने हरिद्वार आ रहे 21 कावड़ियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें 14 दिन के क्वरन्टीन की कार्रवाई की गई है।
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कावड़ यात्रा स्थगित की गई है उसके बावजूद भी अगर कोई हरिद्वार कांवडिया पहुंचता है तो उसे हिरासत में लेकर उसे 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।
वही जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन पर शटल बस सेवा शुरू की गई है जो कावड़िये ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार पहुंच रहे हैं उन्हें बस में बैठा कर वापस बॉर्डर पर छोड़ा जा रहा है।