बिग ब्रेकिंग, कनखल थाना इंचार्ज पर गिरी गाज, उत्तरकाशी ट्रांसफर, जानें कारण
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग द्वारा जनपद हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में विगत में घटित गम्भीर घटना के अनावरण करने में विफल रहने एवं थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व सट्टे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न करने के फलस्वरुप प्रभारी निरीक्षक कनखल को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर जनपद हरिद्वार से जनपद उत्तरकाशी स्थानान्तरित किया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को गहनतापूर्वक जांच करने के आदेश पृथक से प्रेषित किये गये।