धर्मनगरी में भी दौड़ा पीला पंजा, अपर रोड से हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों ने किया विरोध, दिखाई नाराज़गी, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में भी सरकार का बुलडोज़र अतिक्रमणकारियों पर गरजने लगा है। बुधवार को हरिद्वार के कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया गया। सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोज़र के साथ हरकी पैड़ी इलाके में पहुंची और दुकानों के आगे सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया, हालांकि कुछ व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चल पाई।
पुलिस और प्रशासन ने पहले ही हरकी पैड़ी इलाके में व्यापारियों को पूर्व में ही आगाह कर दिया था कि बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, वो समय रहते अपना अतिक्रमण या तो स्वमं हटा लें, वरना प्रशासन बुलडोज़र से उसे ध्वस्त कर देगा। कुछ व्यापारियों ने तो प्रशासन की इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और समय रहते अतिक्रमण हटा लिया था, जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था, उन पर बुधवार को कार्रवाई की गई और बुलडोज़र के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
अवधेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज बुधवार को अपर रोड हरिद्वार से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि अपर रोड की सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन है, इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पहले निर्देशित किया गया था कि पहले आप चिन्हीकरण की कार्रवाई कर लें, वें पिछले 15-20 दिनों से चिन्हीकरण की कार्यवाही कर रहे थे उनके द्वारा लाल पेंट से चिन्हीकरण किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर अपर रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को शहर में एक रोड को चिन्हीकरण करते हुए और अनाउंसमेंट करते हुए एक-एक करके अतिक्रमण को साफ किया जाएगा।
सुरेश कुमार तोमर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर ने बताया कि आज बुधवार को हरकी पैड़ी से अग्रसेन चौक तक ओडियन सड़क पर यह अतिक्रमण अभियान चलाया गया है तथा जितनी भी सड़कें हैं इसको नियमित रूप से चलाया जाएगा और इसको फ़ेसवाइज़ अभी ये अस्थाई हटाये जा रहे हैं रहे हैं आगे भी है यह लगातार जारी रहेगा, पहले लोगों को नोटिस दिए गए थे और बार-बार एनाउंस भी किया गया किंतु लोगों द्वारा हटाया नहीं गया, इसलिए आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, इसको बलपूर्वक आज हटाया गया है, और यह कार्रवाई चिन्हीकरण के बाद आगे भी जारी रहेगी।
हरिद्वार डीएम और एसएसपी के आदेश पर बुधवार को पुलिस-प्रशासन की टीम को जहां पर भी अतिक्रमण मिला, उसे साथ के साथ तोड़ दिया गया, हालांकि इस दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम को व्यापारियों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा।