हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक, देखें वीडियो…
हरिद्वार। सोमवार को बुलाई गई नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में कांग्रेस पार्षदों के नगर निगम चुनाव में वार्डों में मतदाता सूची में लोगों के नाम काटने को लेकर नगर निगम अधिकारियों से जवाब मांगने पर भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर हाथ उठवाकर प्रस्ताव पास कराकर मेयर समेत सभी भाजपा पार्षद बैठक से बाहर निकल गए। जिसका कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर विरोध किया और सभागार के बाहर धरने पर बैठ गए।
नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड की विधिवत पहली बैठक सोमवार को सीसीआर में हुई। बोर्ड बैठक से पूर्व पूर्व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मेयर किरण जैसल और पार्षदों ने बैठक की और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराकर समाधान करने की बात की। लेकिन जैसे ही बैठक शुरु हुई कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम चुनाव में मतदाता सूची से लोगों नाम गायब होने के मुददे को उठाते हुए मेयर किरण जैसल से सहायक नगर आयुक्त द्वारा इस विषय पर सदन को जानकारी दिए जाने की मांग की। इसी बीच एक भाजपा पार्षद ने कांग्रेस पार्षदों को टोकते हुए कोर्ट जाने और बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा करने की बात करने पर कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा काटा। मेयर किरण जैसल के कहने पर भी कांग्रेस पार्षद नहीं माने। अंत में रानीपुर विधायक के प्रतिनिधि के रुप में सदन में बैठे भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया ने प्रस्तावों पर हाथ उठाकर सहमति मांगी। सहमति के लिए हाथ उठने के बाद मेयर और भाजपा के पार्षद सदन से बाहर चले गए। जबकि इस प्रकार प्रस्तावों को बिना पढ़े पास कराये जाने से खफा कांग्रेस पार्षदों ने सीसीआर परिसर में धरना देकर विरोध दर्ज कराया। विरोध करने वालों में कांग्रेसी पार्षद महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण, अंजू, सुनील कुमार, नौमान अंसारी, सुमित त्यागी, अरशद ख्वाजा, नीलोफर अंसारी आदि शामिल रहे।
बैठक के बाद मेयर किरण जैसल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनहित के सभी प्रस्तावों को बैठक में पास किया गया है। जिसमें साफ सफाई, स्वच्छता उपकरणों की खरीद, परिस्थितियों के अनुसार नगर निगम बॉयलॉज में परिवर्तन, नालों की सफाई प्रमुख हैं।
वरिष्ठ कांग्रेेस पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि बैठक में मतदाता सूची से नाम काटे जाने के संबंध में एमएनए से सवाल पूछे जाने पर भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया।