गुलदार की धमक से दहशत में ग्रामीण, मोतीचूर क्षेत्र की घटना, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे मोतीचूर गांव की भगत सिंह कालोनी में आए दिन गुलदार देखा जा रहा, जिससे लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। मोतीचूर निवासी अजय मिश्रा अपने घर की छत पर बैठे थे। तभी उनकी नजर घर के सामने सड़क पर घूमते गुलदार पर पड़ गयी। गुलदार पड़ोस के एक घर की बाउंड्रीवाल को फांद कर आंगन में घुसा और चहलकदमी करता रहा। उन्होंने वहां घूमते गुलदार की अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले गांव से सटी रेलवे लाइन के किनारे एक गाय ट्रेन की टक्कर से घायल हो गयी थी। घायल गाय पटरी के किनारे लेटी थी, रात को गुलदार ने उसको निवाला बना दिया। अगले दिन गुलदार फिर से शिकार की तलाश में वहां पहुंच गया। हालांकि तब ग्रामीणों ने गाय के अवशेष को मिट्टी में दबा दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार गांव में कई कुत्तों व मवेशियों को निवाला बना चुका है, वह हर रात शिकार की तलाश में गांव की तरफ आ रहा है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।