विजय प्रसाद थपलियाल बने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी
देहरादून। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी पद पर विजय प्रसाद थपलियाल की तैनाती की गई है ,विजय प्रसाद थपलियाल मंडी समिति देहरादून के पद पर कार्यरत थे, इससे पहले वह हरिद्वार ज्वालापुर मंडी समिति में भी सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उन्हें 3 साल प्रतिनियुक्ति पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी पद पर भेजा गया है, विजय प्रसाद थपलियाल मृदुभाषी और कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं।