व्यापारियों ने प्रत्येक दुकानदार की पहचान सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन…
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर देश में प्रत्येक दुकान, होटल, ढाबो व रेडी पर पहचान पत्र की कॉपी लगाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान संजीव चौधरी ने कहा कि भारत में अनेक धर्म व मज़हब को मानने वाले लोग है। सब की अपनी मान्यताएं हैं। सभी धर्मो की मान्यताएं और पवित्रता बनी रहे। देश मे किसी एक वर्ग को निशान ना बनाए जाए। इसके लिए दुकानदार की पहचान होनी ज़रूरी है। व्यापार मण्डल और व्यापारी हर धर्म का है। इसलिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि प्रत्येक दुकानदार दुकान पर अपनी पहचान लिखे। इसके लिए कानून लागू किया जाए। ज़िला अध्यक्ष विनीत धीमान व महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी मे कहा कि क़ानून किसी धर्म के लिए नही। देश के सभी व्यापारियों के लिए लागू किया जाए। कनखल शहर अध्यक्ष पंकज सवन्नी व पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश मे आपसी सौहार्द और भाईचार बना रहे इसके लिए प्रत्येक व्यापारी को अपनी पहचान सार्वजनिक करनी चाहिए। देश में हर धर्म का व्यक्ति व्यापार करता है। ऐसे मे किसी को भी पहचान बताने मे परेशानी नही होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में हरविन्दर सिंह, लखन सिंह, सुनील प्रजापति, पुष्पेंद्र गुप्ता, पंडित अधीर कौशिक, अंश खन्ना सहित कई व्यापारी शामिल रहे।