नशे के खिलाफ चल रहे आमरण अनशन को आज श्री गंगा सभा, भारत साधु समाज, विश्व हिंदू परिषद,खानपुर विधायक,किसान यूनियन सहित इन संस्थाओं ने दिया समर्थन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में सिंहद्वार पर युवा जागृति विचार मंच के द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को समाज के सभी वर्गों, समाजसेवी एवं राजनेताओ का भरपूर समर्थन मिल रहा है। युवा जागृति विचार मंच के सदस्य मनीष चौहान आज छठे दिन भी आमरण अनशन पर डटे हैं एंव उनके साथ कर्मिक अनशन पर मंच के सदस्य हिमांशु राजपूत, दीपक गौनियाल, रजत पंवार भी रहे।

सोमवार को अनशन स्थल पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मंच के सदस्यों संग प्रमुख मांगो पर चर्चा की एंव जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

अनशनकर्ता मनीष चौहान ने कहा कि नशे का सबसे भयावह उदाहरण पंजाब है और हम सब को पंजाब से सीख लेते हुए भविष्य के दुष्परिणाम से सचेत होकर समय रहते नशे के विरुद्ध आक्रामक रुख़ अपनाने की आवश्यकता है। वही युवा जागृति विचार मंच के सदस्य प्रवीण शर्मा ने कहा कि समाज को अपने-अपने स्तर से जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की लापरवाही की वजह से हमारे शहर का युवा नशे की भेंट चढ़ रहा है,

सोमवार को छठवे दिन आमरण स्थल पर स्वामी सत्यव्रता नन्द सरस्वती अध्यक्ष-भारत साधु समाज ने अपने संत सहयोगियों सहित समर्थन दिया ।

इसी कड़ी में आज समर्थन देने वालो में श्री गंगा सभा (रजि.) के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, विश्वहिंदू परिषद जिला अध्यक्ष नितिन गौतम, राष्ट्रीय आर्य निमात्रि सभा के अध्यक्ष आर्य विजयपाल सिंह अपने साथियों सहित, पहाड़ परिवर्तन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार और किसान यूनियन ने समर्थन दिया। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने अनशन स्थल पर आकर अनशनकारी मनीष चौहान के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना एंव संगठन की मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया। भागवताचार्य पवनकृष्ण शास्त्री, समाजसेवी जे.पी. बडोनी ने भी धरना स्थल पर आकर समर्थन किया ।

सहयोगियों में मुख्य रूप से दीपक गौनियाल, विकास प्रधान, प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, प्रतीक गुप्ता, कमल जोरा, जयप्रकाश, नितिन करनवाल, अधीर कौशिक, महेश भाटिया, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, रजत त्रिपाठी, करन भारद्वाज, दुर्गेश वर्मा, आँशु मालिक, बंटी, विशाल भारद्वाज, आदित्य तोमर, नकुल मालिक, अमित चौहान, श्रवण चौहान, मोनू राठी, तुषार, सचिन गौतम, मोनू गुज्जर, श्रेय प्रधान, सचिन शर्मा इत्यादि दर्जनों सदस्य अनशन में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!