दक्षिणा की आधे पैसे न मिलने पर कर दी तीर्थ पुरोहित की पिटाई, सती घाट कनखल का मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में सती घाट पर पुरोहिताई का काम करने वाले एक पुरोहित से दक्षिणा की पैसे के बाटने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कनखल थाने के एस ओ दीपक कठैत ने बताया कि आलोक मिश्रा निवासी ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि वह कनखल के सती घाट पर पुरोहिताई का काम करता है 7 सितंबर को जब वह घर से वापस घर लौट रहा था तभी ज्वालापुर के मोहल्ला चकलान निवासी चिराग लूतिया, धर्मेश अवधेश और वैभव पटुवर ने उनसे दक्षिणा के आधे पैसे मांगे ,पैसे देने से मना करने पर वह चारों लोग जबरदस्ती करने लगे और उन्होंने पत्थरों व सरिए से उस पर हमला कर दिया ।घाट पर अन्य लोगों ने उन्हें बचाया कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।