रोजगार मेले में उमड़ी हजारों युवाओं की भीड़, 03 हज़ार से ज्यादा युवक और युवतियों ने किया प्रतिभाग…
हरिद्वार। शुक्रवार को हरिद्वार में आयोजित कराए गए रोजगार मेले में हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ी। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में आयोजित मेले में 03 हज़ार से ज्यादा युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान करीब 40 छोटी-बड़ी कंपनियों ने युवाओं के इंटरव्यू लिए। रोजगार मेले में करीब दो हज़ार युवाओं को रोजगार मुहैया कराए गए। रोजगार पाने वाले बेरोजगार युवा भी खुश नजर आए। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा को भी रोजगार मेले में शामिल होना था हालाकि वे नहीं पहुंच सके।
उत्तम कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, हरिद्वार।
जिला सेवायोजना अधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी दी कि हरिद्वार जिले के अलावा अन्य जिलों से भी हजारों की तादाद में युवक और युवतियां रोजगार की तलाश में यहां पहुंचे हैं। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। आगे भी इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कराए जाएंगे।
प्रो. सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य, एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज।
वही एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि इस रोजगार मेले के लिए हमारे युवाओं में कितनी उमंग है, उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में युवा इस मेले में प्रतिभाग कर चुके हैं और इंटरव्यू देने के लिए यहां पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला जिला प्रशासन और कॉलेज की आईक्यूसी द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रो, बत्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवाओं को रोजगार मिले।
वहीं रोजगार मेल में प्रतिभाग करने वाले युवाओं में उत्साह और जोश देखने को मिला। युवाओं का कहना है कि इस तरह के मेले लगाने से युवाओं को रोजगार के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है। प्रशासन को आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए, ऐसे आयोजनों से प्रतिभाशाली युवाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. विनय थपलियाल कैम्पस प्लेसमेंट प्रभारी, डाॅ. संजय माहेश्वरी, डॉ. मनोज सोही, डॉ. सुषमा नयाल राष्ट्रीय सेवा योजना, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. पल्लवी शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, साक्षी गुप्ता, भव्या भगत, मोहन चन्द्र पाण्डेय, रूचिका सक्सेना, डॉ. सुगंध वर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डॉ. विनिता चौहान, संजीत कुमार, सुशील कुमार हेमवती पोखरियाल, शिव प्रसाद डंगवाल, सोनू कुमार, मोनू कुमार, विनीत, आदि सहित काॅलेज के अनेक अर्शिका, अपराजिता, सबा रहमान, गौरव बसंल, महीम, अंजलि, फाईजा राव, अभिषेक सती, विनय चौहान, आयुष सिंह, हर्षित प्रजापति, तनीषा कोटवाल, प्रियांशी, स्वाति, रवीना नेगी, पायल, रिया कश्यप, रिमझिम, दीपा स्वयं सेवी छात्र- छात्राओं का योगदान उल्लेखनीय रहा।