रिजॉर्ट में शराब और बार बालाओं के ठुमको के साथ कसीनो खेल रहे हरिद्वार, दिल्ली और बिजनौर के 27 प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदार और व्यापारी गिरफ्तार, देखें वीडियो…

ऋषिकेश। राजस्व पुलिस को रेगुलर पुलिस में सम्मिलित किया गया है, जिसमें गंगा भोगपुर का क्षेत्र सम्मिलित हुआ है। पौड़ी पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित उनमें बने रिजॉर्ट्स में सतर्क दृष्टि रखे हुये है किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि होने पर त्वरित कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 21.09.2023 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का संचालन हो रहा है। तथा लोगों को जुआ खिलवाया जा रहा है। सूचना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी स्वेता चौबे द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोलीय, सीओ श्रीनगर रविन्द्र चमोली के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये देर रात्रि में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कैसिनो का भांडाफोड किया गया। इस दौरान मौके पर 27 पुरुष व 04 क्रू पीयर (गेम सहयोगी) रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडे गये व 05 अन्य महिलाएं भी मौजूद मिली। मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डिया, मोबाइल फोन, लग्जरी गाडियां व 05 लाख 16 हजार रुपये कैश बरामद हुआ।

पकड़े गये अधिकतर व्यक्ति उत्तमनगर दिल्ली, अन्य जनपद बिजनौर व हरिद्वार के निवासी हैं जो प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदारी व दुकानदारी का काम करते हैं। जुआ खिलवाये जाने के अलावा जुआरियों को बेसमेन्ट में शराब भी परोसी जा रही थी। यहां से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इसके अतिरिक्त कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर जुआरियों के वाहनों को भी सीज किया गया है। इन व्यक्तियों के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मु.अ.सं. धारा-04 जुआ अधिनियम तथा रिजॉर्ट संचालक आर.के. गुप्ता एवं प्रबन्ध निदेशक साहिल ग्रोवर के विरुद्ध धारा-03 जुड़ा अधिनियम तथा 60/68 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कैसिनो खिलाने का तरीका…

आरोपी क्वाइन लेते हैं और फिर तीन पत्ती का गेम करवाया जाता है। जुआ खेलने वालों को कैश के बदाले कसीनों चिप्स दिये जाते हैं। आयोजक जुए की रकम का 05 प्रतिशत हिस्सा रखकर बाकी रकम जीतने वाले को ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं। पुलिस द्वारा इनके बैंक खातों की जानकारी की जा रही है जिसके पश्चात खातों को सीज करवाया जायेगा।

नाम पता आरोपी

1 धनीराम शर्मा पुत्र स्वo पहलाद शर्मा निवासी ओ- 64, दिल्ली

  1. अजीत कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी 53/7 मुण्डिका दिल्ली
  2. प्रमोद गोयल पुत्र ओपी गोयल निवासी आर 103 उत्तम नगर दिल्ली

4 कपिल मेहता पुत्र ईश्वर दास मेहता निवासी टी-123, शुक्र बाजार उत्तम नगर दिल्ली

5 ललित चौहान पुत्र विक्रम सिंह निवास बादराबाद हरिद्वार पुत्र स्व० सुन्दर लाल गोयल निवासी ए-126 संजय इन्कलेव, उत्तम नगर दिल्ली

6 दिनेश कुमार गोयल

  1. पारस पुत्र जुगल किशोर निवासी सुभाष नगर नई दिल्ली
  2. प्रदीप पुत्र जगदीश निवासी 122 सुलतानपुरी दिल्ली
  3. रतन जोत पुत्र स्व0 श्री अशोक कुमार निवासी कृष्ण वीहार दिल्ली
  4. धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 जगपाल सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली 11हरबजन पुत्र जगत सिंह निवासी पंजीबी कॉलोनी धामपुर
  5. राम कुमार चौहान पुत्र स्व0 हरीशचन्द्र निवासी बादराबाद हरिद्वार
  6. ओमप्रकाश पुत्र के.सी. शर्मा निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार
  7. सरबजीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
  8. अमित पुत्र भगवत सिंह निवासी पुराना धाम हुसैन, धामदा 16प्रवीन मित्तल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वारिका दिल्ली
  9. आदित्य कुमार पुत्र विजय पाल निवासी धामपुर बिजनौर
  10. विनीत कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी हरिद्वार
  11. काला पुत्र रामसिंह निवासी हरिद्वार
  12. प्रीतम सिंह पुत्र रामपाल सिंह उत्तम नगर दिल्ली
  13. अमर सिंह पुत्र हरिसिद्ध निवासी हलदौर बिजनौर

22अशोक पुत्र वीरमान निवासी उत्तम नगर दिल्ली

  1. नाम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी धामपुर

24 मोहित सिंघल पुत्र देवी दयाल सिंघल दिल्ली

  1. विशाल कर्णवाल पुत्र सत्यप्रकाश कर्णवाल निवासी हरिद्वार
  2. राजेश पुत्र जनग राज निवासी दिल्ली

27 कृष्ण दय्या पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मुण्डिका दिल्ली

  1. दिलावर रावत पुत्र श्री अमर सिंह रावत निवासी ग्राम भूखंडी, पौड़ी गढ़वाल

कू पीयर (गेम सहयोगी)

  1. भावना पाण्डे पुत्री बलराम निवासी हरिनगर दिल्ली
  2. इन्द्रा पुत्री शानू निवासी जनकपुरी दिल्ली
  3. रमीता श्रेष्टा पुत्री रजित निवासी फतेहनगर
  4. चीजा खोडगा पुत्री दलबहादुर खोडगा निवासी येरीवाला दिल्ली

जब्ती समान:-

  1. 05 लाख 16 हजार रूपये कैश
  2. कैसिनो चिप्स 3,993
  3. ताश की गड्डियां 08
  4. मोबाइल फोन 37

5. शराब बोतल 06

  1. शराब बोतल 07 खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
adaxbetgiris.comantalya escortlarantalya travestileridoandırıcı daname bonuzuu zteamdoandırıcı daname bonuzuu zteatem am sikik sokuk sikiş videoФакты об интернет-знакомствах, которых вы не зналиDenamabonzzzi zteam dolandırıcı got heriflergaziantep escortSahabet girişGüvenilir Slot Siteleri ilbet girişgaziantep escortdeneme bonusu veren bahis siteleribahis sitelerideneme bonusubahis siteleribahis siteleribetturkeybetmatikbetgit girişpashacasino girişcasino sitelerikıbrıs escortSahabet güncel giriş adresibetgit