कुंभ मेले में अखाड़ों की पेशवाई के लिए करोड़ों की लागत से बनी यह मुख्य सड़क धंसी, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में करीब सवा साल पहले महाकुंभ के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से बनी हरिद्वार की एक मुख्य सड़क मानव भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। शनिवार को घोड़ा अस्पताल शिव मूर्ति रोड पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया, गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने इसे देख लिया और वहां बोर्ड लगा दिया फिलहाल इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि विगत वर्ष हुए कुंभ में हरिद्वार की कई मुख्य सड़कों को तोड़कर दोबारा बनाया गया था इसके साथ ही जिन सड़कों के नीचे से सीवर गैस वह पानी की लाइनें जाती है उनमें इस चीज को भी चेक किया गया था कि कहीं कोई लीकेज तो नहीं है, जिसके बाद प्रशासन द्वारा बेहतरीन सड़कें बनाने का दावा किया गया था लेकिन प्रशासन के इन दावों की पोल सिर्फ सवा साल में ही खुलनी शुरू हो गई है। आलम यह है कि जगह-जगह हाल ही में बनी सड़कें जमीदोज होनी शुरू हो गई हैं, शिव मूर्ति घोड़ा अस्पताल वाली सड़क पर शनिवार सुबह अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिससे मौके पर काफी बड़ा गड्ढा हो गया। इस समय हरिद्वार में चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों और उनके वाहनों की काफी भीड़ है जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है वह क्षेत्र यात्री बाहुल्य है और होटल धर्मशाला भी काफी संख्या में होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों की भी काफी आवाजाही रहती है ऐसे में सड़क का इस तरह धसना किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!