नियमो को ताक पर रखकर डाली गई भूमिगत विधुत लाइन से जनता परेशान ,महामहिम राज्यपाल से जांच कराने की मांग,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। आज सुबह 4 बजे से उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में भूमिगत विधुत लाइन में आये फाल्ट से कई घण्टो लगभग 7 घण्टो तक विधुत सप्लाई बाधिक्त रहने पर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भूमिगत विधुत लाइन की संस्था पर अनियोजित रूप से लापरवाही द्वारा किये गए कार्यों को जिम्मेदार बताया उनके इंजियनरो के अभाव में सुबह से ही बिजली पानी की समस्या को जनता को परेशान होना पड़ा ऐसा पहली बार नही हुआ कुछ दिन पूर्व ऐसा कई इलाकों में हो चुका है सुनील सेठी ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल को पत्र लिखकर भूमिगत विधुत लाइन से खड़ी होने वाली परेशानियों से अवगत करवाते हुए कार्यदायी संस्था के अनियोजित कार्यो की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की जिसके लिए एक जांच कमेटी बने जिसमे कई भ्रष्टाचार औऱ खामियों का खुलासा सम्भव होगा । जिस प्रकार अभी शुरुवात में ही अनियोजित कार्य से जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है भविष्य में ओर ज्यादा दिक्कतों का सामाना हरिद्वार वासियों को उठाना पड़ेगा संस्था ने बिना मानकों के कार्य किये है जिसका खामियाजा जनता को अभी से उठाना पड़ रहा है जो आगे जाकर बड़ी परेशानी खड़ी करेगा।
पत्र भेजने वालों में धर्मपाल प्रजापति, भूदेव शर्मा, प्रीतम सिंह, हेमंत कुमार,विनोद कुमार, राजेश सुखीजा, दीपक मेहता, रोहित भसीन रहे।