रोशनाबाद और पीएसी परिसर के पास से गायब हो रहे हैं कुत्ते, रहस्य जानें,
हरिद्वार/ harish kumar
हरिद्वार। राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे रोशनाबाद पीएसी परिसर सहित अन्य क्षेत्रों के कई लावारिस कुत्ते अचानक गायब हो चुके हैं स्थानीय लोगों का अंदेशा है कि इन गायब कुत्तों को गुलदार अपना शिकार बना चुका है इससे पहले भी गुलदार द्वारा आवारा कुत्तों को अपना शिकार बनाने के मामले आ चुके हैं हालांकि पार्क प्रशासन ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया है लेकिन अचानक गायब हो रहे आवारा कुत्तों का रहस्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है,
बता दें कि राजाजी पार्क से सटे रिहायशी क्षेत्रों में आए दिन वन्यजीव आ धमकते हैं कई बार इन क्षेत्रों में गुलदार भी आ जाता है जो आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना लेता है।