सुराज सेवा दल का बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बोल, देखें वीडियो,
हरिद्वार/हरीश कुमार
हरिद्वार में जनता की समस्या को लेकर सुराज सेवादल लगातार आवाज उठा रहा है आज बैरागी कैंप स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अधिकारियों का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया, दल के अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी जनता की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं उन्हें बार-बार समस्याओं को लेकर अवगत कराया जाता है तो अधिकारी फोन उठाना बंद कर देते हैं जिसको लेकर आज स्वराज दल ने इन अधिकारियों का घिराव कर जनता की समस्याओं से अवगत कराया है अगर अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली को नहीं सुधारा तो आगे दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।