भगवान शिव की भक्ति को समर्पित है सावन का महीना -दिगंबर बलवीर पुरी
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार- 12 महीनों में सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का विशेष महीना माना जाता है हरिद्वार में सावन के महीने में बिल्केश्वर महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना चल रही है। बिल्केश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक दिगंबर बलवीर पुरी महाराज भी इन दिनों शिव भक्ति में लीन है उनके द्वारा बिल्केश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई , इस मौके पर बलवीर पुरी महाराज ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए समर्पित महीना है पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्त्व है जो श्रद्धालु सावन में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं भगवान शिव उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बिल्केश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से देश और विश्व को वैश्विक बीमारी कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी की गई है।