मूक बधिरों ने साइन लैंग्वेज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, निकाली रैली…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को हल्द्वानी के महाराजा अग्रसेन भवन में मूक बधिर समाज ने बड़े धूमधाम से आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया और अग्रसेन भवन से रामपुर रोड होते हुए सिंधी चौराहा होकर वापस अग्रसेन भवन तक जबरदस्त रैली निकाली। रैली में पूरे रास्ते मूक बधिरों ने साइन लैंग्वेज में भारत माता की जय के नारे भी लगाए। कुमाऊ मूक बधिर कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समस्त कुमाऊं से बड़ी संख्या में मूक बधिरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत नेगी की। संचालन समीर शर्मा और पवन बालसुनी ने किया। विशिष्ट निमंत्रण पर हरिद्वार से आए देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अरोड़ा ने मूक बधिर बच्चो से साईन लैंग्वेज में राष्ट्रगान की शुरुआत करायी और मंच का प्रबंधन किया।

इस अवसर पर संदीप अरोड़ा ने कहा कि आज हम 75वी आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी खुशी के साथ मना रहे हैं, लेकिन मूक बधिर आज भी अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मूक बधिरजन आज भी शिक्षा चिकित्सा और रोजगार के लिए भटक रहे है। राज्य सरकार को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। रुद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मुख्य अतिथि सुरेंद्र मुंजाल ने कहा कि उत्तरांखड में मूक बधिर जनों की बहुत बड़ी संख्या है, लेकिन अफसोस उनकी शिक्षा हेतु सरकारी तौर पर एक भी आवासीय विद्यालय नहीं है, सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास करना चाहिए ताकि मूकबधिर जन शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम संयोजक हेमंत नेगी और संचालनकर्ता पवन बालसुनी ने कहा कि हमारे शहर में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है लेकिन पिछले 02 साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कार्यक्रम नही मना पाए थे। इस बार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

फरहीन मलिक ने मंच पर स्वतंत्रता कैसे मिली, तिरंगा और महात्मा गांधी की जीवनी से मूक बधिरों को अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से साईन एबल से हिमांशी शर्मा, दीपक जोशी, समीर शर्मा, लक्ष्मण सिंह बुंगा, सुखराम कंबोज, अंकित सनवाल, गायत्री नेगी, इरफान, शुभम मलकानी, दीप सिंह बिष्ट, फैयाज सिद्दीकी, रजनी गोस्वामी, विनीता जोशी, आशीष कुमार, फैयाज अहमद, अयान सैफी, अनिल कुमार आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में सहयोगी संगठन देवभूमि बधिर एसोसिएशन, रुद्रपुर मूक बधिर एसोसिएशन और उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ द डेफ के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में गेम्स का भी आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को ईनाम भी दिया गया। रैली का नेतृत्व संदीप अरोड़ा ने किया।
कीजिएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!